चम्पावत : चम्पावत के टनकपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में महेश चौड़ाकोटी चौथी बार जिलाध्यक्ष चुने गए। बैठक में उड़ी में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की गई।
ग्राम बिचई में संगठन के सदस्य गोविंद जोशी के आवास पर हुई बैठक में चर्चा के बाद नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से महेश चौड़ाकोटी को चौथी बार जिलाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा पूरन चंद्र उप्रेती व एआर बहुगुणा को संरक्षक, चंद्रमोहन जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन जोशी व गोविंद जोशी को उपाध्यक्ष, डा.जनक चंद को महासचिव, कमल बसेड़ा को सचिव, गुमान सिंह पथरोली को संयुक्त सचिव तथा चक्रपाणि ओली को मीडिया प्रभारी चुना गया। दीवान सिंह, श्याम दत्त जोशी, बृजमोहन चौड़ाकोटी, सावित्री घिल्डियाल, विद्या जोशी व जानकी देवी को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। बैठक में बताया गया कि 13 अक्टूबर को देहरादून में प्रांतीय सम्मेलन होगा, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा।
बैठक से पहले जम्मू के उड़ी सेक्टर में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के साथ ही दो मिनट का मौन रख कर शोक जताया। साथ ही पाक की नापाक हरकत पर कड़ा रोष जताया। कहा कि जब तक पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाएगी, तब तक वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा। अब वक्त आ गया कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। ताकि भविष्य में फिर ऐसे हरकत करने से पहले हजार बार सोचे।