दलितों और किसानों का भला नहीं करेगी केंद्र सरकार: सुरेन्द्र सिंह नेगी

0
1218
रुड़की: कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किसानों का गन्ना भुगतान एवं दलितों की छात्रवृत्ति नहीं मिलने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा। कहा कि केंद्र सरकार  किसानों एवं दलितों की  विरोधी है। गन्ना, sugercane-minister-in-roorkee_1474658503स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री नेगी शुक्रवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जागृति मंच की ओर से अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। वे बोले  कि आज देश के किसानों का करीब  22 हजार करोड़ रुपये बकाया चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई बजट जारी नहीं किया जा रहा है। नेगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलित छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 80 करोड़ के सापेक्ष महज 18 करोड़ ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि वह कई बार केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री से मिलने के साथ ही छात्रवृत्ति जारी करने के लिए सैकड़ों पत्र लिख चुके हैं। नेगी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राज्य को मिलने वाली सहायता में 33 हजार करोड़ रुपये की कटौती कर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के छात्रों का एक अरब 50 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का पैसा केंद्र सरकार जारी नहीं कर रही है। सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सीएम हरीश रावत की सुरक्षा एवं आवभगत के लिए मुस्तैद नजर आए, लेकिन करीब दो बजे मुख्यमंत्री के नहीं आने के संदेश मिलने पर प्रशासनिक अमला भी लौट गया और लोग भी सीएम का इंतजार कर मायूस होकर चले गए। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल सिंह साथी, जिलाध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, घाड़ विकास परिषद के अध्यक्ष राव फरमूद, रश्मि चौधरी, ठाकुर विरेंद्र सिंह,  मनोहर लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here