पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटे में छोड़ें देश, नहीं तो पीट पीटकर भगाएंगे’ :MNS

pak-actors-759

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना पर हुए आंतकी हमले ने भारतीयों का गुस्सा चरत पर है। जिसका असर बॉलीवुड में भी नजर आ रहा है. इसकी चपेटे में पाकिस्तानी कलाकार हैंमहाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने की धमकी दी है.

एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमे खोपकर ने बयान जारी करके पाकिस्तानी कलाकारों के भारत छोड़ने की धमकी दी हैअमे खोपकर ने अपने बयान में कहा, “हम पाकिस्तानी अभिनेताओं और कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय देते हैं या फिर एमएनएस खुद उन्हें पीट पीटकर कर भगाएगी.”अमे खोपकर ने अपनी धमकी में कहा, “पाकितानी कलाकार मार तो खाएंगे ही, साथ में यहां के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हैं उनको भी पीटेंगे.”

इसके साथ ही एमएनएस ने शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस और करन जौहर की फ़िल्म दिल है मुश्किल को रिलीज़ नहीं होने देने की धमकी दी है, क्योंकि इन दोनों फ़िल्मों में पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैंएमएनएस से सभी फ़िल्म निर्माताओं को पत्र लिखकर कहा है कि भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फ़िल्मों में काम ना दे अन्यथा उनकी फ़िल्म रिलीज़ होने नहीं देंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here