मुंबई: नवी मुंबई के पास उरण में नेवी बेस के पास देखे गए चार संदिग्ध हथियारबंद लोगों में से एक का मुंबई पुलिस ने स्केच जारी किया है. कोलाबा पुलिस ने टोल फ़्री नंबर 022852885 जारी कर संदिग्धों से जुड़ी सूचना देने की अपील की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी लोगों से सतर्कता बरतने और अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
गौरतलब है कि कल सुबह 6.30 बजे कुछ स्कूली बच्चों ने 4 संदिग्धों को हथियार के साथ देखने का दावा किया था. छात्रों ने सुना था कि वे लोग बार-बार ‘ओएनजीसी’ और ‘स्कूल’ का नाम ले रहे थे.
डीजीपी कार्यालय ने तट के पास सभी थानों को तुरंत अलर्ट जारी कर दिया. तट के पास गेटवे ऑफ इंडिया, राजभवन, बंबई हाई, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और अन्य बड़े प्रतिष्ठानों सहित संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हेलीकॉप्टर की मदद से भी इलाक़े के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. मुंबई में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.