इन दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के बुरे हाल है। आए दिन आप पार्टी कार्यकत्ता किसी नए विवाद में उलझ रहे है। दिल्ली में तो आप के विधायक विवादों में फंस रहे है। वहीं उत्तराखंड में भी आप पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है। देवभूमि में भी कई दिगगजों ने आप को ठेंगा दिखा दिया है। पर आज तो पार्टी के प्रमुख यानी दिल्ली के सीएम को एक नए विवाद ने घेर लिया है। डीसीडब्लू में 85 गलत नियुक्तियों के मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम का भी जिक्र है जिसके बाद अरविंद ने आरोप लगाया कि एसीबी ने पीएम के इशारे पर एफआईआर में उनका नाम डाला है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी एफआईआर में इस मामले में उनकी भूमिका के बारे में कोई जिक्र नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरी एफआईआर पढ़ी ये जानने के लिए कि आखिर मेरी गलती क्या है। इसमें कहीं नहीं लिखा कि मेरा क्या रोल है? जांच रिपोर्ट में भी मेरा कहीं नाम नहीं है लेकिन अपराधियों की सूची में मेरा नाम डाला गया है।
केजरीवाल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि ये उनके ईशारे पर हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी एफआईआर में मुख्यमंत्री का नाम ऐसी ही नहीं डाला जाता है। पीएम के एप्रूवल के बाद ही एफआईआर में मेरा नाम डाला गया है। अह अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर हुई है तो चर्चा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में विधानसभा सत्र बुलाकर देश के सामने तथ्य रखेंगे। एफआईआर का पूरा षड़यंत्र देश के सामने रखेंगे।