श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी में मंगलवार को सेना ने मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों को मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक 15 आतंकियों के समूह ने कश्मीर के लच्छीपुरा में घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आठ आतंकियों को ढेर कर दिया.बताया जा रहा है कि ये 17 उग्रवादियों का ग्रुप है। अब तक 10 आतंकी मारे जा चुके हैं। फिलहाल इस पूरे इलाके में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। बता दें कि ये वही इलाका है जहां दो दिन पहले फिदायीन हमला हुआ था जिसमें भारत के 17 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से ही देश में हर तरफ आक्रोश का महौल है।