मनीष सिसोदिया पर एलजी के आवास के बाहर फेंकी स्याही

0
854

manish-sisodia_650x400_61474269437

नई दिल्ली: दिल्ली में उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एलजी के घर के बाहर स्याही फेंकी गई है. मनीष उस समय पत्रकारों से बात कर रहे थे कि तभी पीछे से किसी ने उनपर स्याही फेंक दी.

स्याही फेंकने को लेकर मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. सोसिदिया ने कहा, ‘’एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम कर रही है और दूसरी और कांग्रेस और बीजेपी हैं जो स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं.’’

सिसोदिया ने आगे कहा, ‘’ कांग्रेस और बीजेपी को दिल्ली की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है. इनका काम तो बस दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जो काम हो रहा है उसे रोकना है.’’  उन्होंने कहा कि इन लोगों को दिल्ली में जनता के लिए कुछ नहीं करना. इनको तो बस अपनी घटिया राजनीति करनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here