पीएम ने आदिवासी कल्‍याण के लिए 3800 करोड़ की योजनाओं का किया अनावरण

modi-650_650x400_71474112526

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर अपनी मां हीराबा का आशीर्वाद लिया और आदिवासियों एवं दिव्यांग्यों के साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी.

वहीं गुजरात के नवसारी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एक विशेष योग्‍य बच्‍ची से रामायण का अंश सुना. पीएम मोदी खुद इस बच्‍ची को हाथ पकड़कर माइक की ओर लेकर आए. बाद में मोदी ने बच्ची को गोद में भी उठाया. जिसके बाद उन्‍होंने बच्‍ची से कहा कि रामायण सुनाओ. बच्‍ची ने कविता के रूप में रामायण सुनाई. उन्होंने यहां दिव्यांगों को तोहफे भी बांटे. पीएम मोदी ने बच्ची के साथ इस वीडियो को अपने टविटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

17 सितंबर, 1950 को जन्मे मोदी आज 66 साल के हो गए. पीएमओ के सूत्रों ने बातया कि प्रधानमंत्री किसी सुरक्षा या अधिकारी के बगैर अपनी मां से मिलने गए. उन्होंने 97 वर्षीय मां के पास करीब 25 मिनट गुजारे.

मां से मुलाकात के बाद वह राजभवन गए. वह गृह प्रदेश गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान राजभवन में ही रूके हैं. बाद में उन्होंने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आदिवासियों और दिव्यांगों के साथ बातचीत की.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद असांरी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी.

राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67 वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरूआत करे.’’

मुखर्जी ने कहा, ‘‘ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वषरें तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दें.’’ राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपति जी को धन्यवाद देता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here