सपा में अखिलेश-शिवपाल घमासान को मुलायम सिंह ने काबू कर लिया है। पर कयास लगाए जा रहे है कि अखिलेश की चुनाव में टिकट बांटने की डीमांड भी नए विवाद का कारण बन सकती है। खैर अभी तो पार्टी में सब व्यवस्थित लग रहा है। अखिलेश ने खुद चाचा शिवपाल को वापस किए हुए विभागों का एलान किया।
अब अखिलेश ने PWD विभाग छोड़कर छीने गए सभी विभाग भी उन्हें लौटा दिए हैं. दो नए विभाग लघु सिंचाई, और स्वास्थ्य शिक्षा भी शिवपाल को दिए गए हैं. आज सुबह चाचा और भतीजे की मुलाकात भी हुई है. अखिलेश के घर पर शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की है. ये मुलाकात करीब 10 मिनट तक चली है. हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है.
अब फैसला टिकट बटवारे को लेकर होना है। किसे टिकट बांटने का अधिकार मिलेगा उसका फैसला पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह आज शाम तक लेगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी में कुछ ऐसी व्यवस्था बनायी जाएगी जिसमें अखिलेश के पास भी टिकट देने के अधिकार होगा।