मुलायम ने तोड़ी चुप्पी कहा,जब तक मैं यहां हूं, पार्टी में कोई फूट नहीं पड़ सकती

0
880

mulayam2_1439369874

लखनऊ :अखिलेश-शिवपाल विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए मुलायम ने पार्टी में कलह न होने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि  जब तक मैं यहां हूं, पार्टी में कोई विभाजन नहीं होगा। मुलायम के इस बयान के बाद ऐसा लगा रहा है कि सपा में जारी कलह का अब अंत हो जाएगा।

मुलायम ने आज लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल में कोई झगड़ा नहीं है। रामगोपाल यादव से किसी का मतभेद नहीं है। मेरी अखिलेश और शिवपाल से भी बात हुई है। समाजवादी परिवार हमारा है, पार्टी के कार्यकर्ता चिंतित हैं। जब तक मैं यहां हूं, पार्टी में कोई फूट नहीं पड़ सकती है।

मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चिंता न करें, पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। परिवार में किसी तरह का कोई कलह नहीं है। सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त किए गए गायत्री प्रजापति अब दोबारा मंत्री बनेंगे। मुलायम ने कहा कि प्रजापति फिर से मंत्री बनेंगे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

उन्‍होंने कहा कि परिवार में चार लोगों के बीच मतभेद होते रहते हैं। इन घटनाओं से अखिलेश भी दुखी हैं। मुझे उम्‍मीद है कि अखिलेश मेरी बात जरूर मानेंगे। अब चुनाव का समय है इसलिए मिलजुलकर काम करें। मुलायम ने यह भी कहा कि अखिलेश शिवपाल के घर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here