बीबी की बेरूखी से नाराज पति ने कर दिया ये अंजाम

murder_1473826311

बीती दिन दून के जंगल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया आरोपी ने बीबी की बेरूखी से नाराज पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी।

देहरादून के जंगल चंद्रबनी खालसा जंगल में एक महिला के कत्ल की गुथ्थी सुलझती नजर आ रही है। पुलिस ने मृतक महिला के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी डा. सदानंद दाते ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर बताया कि बृहस्पतिवार को आसाराम ने पत्नी के साथ खीर खाने के लिए उसकी थाली में हाथ लगाया थज्ञ। सिर्फ हाथ लगाने से नाराज होकर पत्नी ने खीर की थाली फेंक दी थी। इस दौरान पत्नी ने कुछ ऐसे कड़वे शब्द कहे, जिसके बाद आसाराम ने उसे मारने का निर्णय लिया।

आसाराम ने कत्ल का प्लान तैयार किया। उसने पहले ही बोतल में मिट्टी का तेल और फिनाइल रख लिया था। एक दिन पहले जंगल में शव को छिपाने के लिए जगह तलाशी। सोमवार को आसाराम पत्नी को लकड़ी लाने के लिए जंगल ले आया। तभी आसाराम ने लकड़ी के फट्टे से उसके सिर पर प्रहार किया।

पहले प्रहार पर वह जोर से चिल्ला उठी, जिससे जंगल में खेल रहे बच्चे उधर आ गए। दूसरे प्रहार में पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद आसाराम ने कमीज से उसका गला दबाकर मार दिया। इसके बाद वह शव को छिपाकर मौके पर साइकिल छोड़कर भाग गया। एसएसपी ने बताया कि कत्ल के बाद आसाराम भुत्तोवाला स्थित घर पहुंचा और खून से सने कपड़े साफ किए। कपड़े बदलकर आरोपी घर से बाहर निकला। उस समय तीनों बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर बाद आसाराम ने इलाके के प्रधान को पत्नी के गुम होने की सूचना दी। प्रधान ने जब चंद्रबनी खालसा में किसी महिला का शव मिलने की खबर दी तो उसे अपनी योजना फे ल होती दिखाई दी। बच्चाें ने पिता की साइकिल पहचान ली तो पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई है।

पटेलनगर पुलिस ने पत्नी की हत्या में गिरफ्तार आसाराम गौतम को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की योजना बरेली भागने की थी, लेकिन उससे पहले वह पकड़ में आ गया। पुलिस ने लखीमपुर खीरी से भी आरोपी के बयानों को तस्दीक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here