मुंबई: भ्रष्टाचार से जुड़े ट्वीट से विवाद पैदा करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए उस समय मुसिबत खड़ी हो गई जब ओशीवारा पुलिस ने उनके गोरेगांव के फ्लैट में कथित अवैध निर्माण कराने के लिए कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के जूनियर-इंजीनियर अभय जगताप ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया था कि गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एनक्लेव में एक फ्लैट के मालिक शर्मा ने नियमों का उल्लंघन किया और फ्लैट में अवैध निर्माण कराया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर, शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र क्षेत्रीय टाउन प्लानिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.
कपिल के फ्लैट के अलावा महानगर पालिका ने इमारत के 15 अन्य फ्लैटों में भी नियमों का उल्लंघन पाया और इनके मालिकों को नोटिस भेजे हैं.