जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा कड़ी किए जाने को सही ठहराया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलगाववादियों को पाकिस्तान से खतरा है जो उन पर हमला कर सकते हैं ताकि इसका दोष भारत पर मढ़ा जा सके.
सिंह ने कहा कि कश्मीर में मौजूदा अशांति विश्व में पहली ऐसी अशांत स्थिति है जिसमें घायल हुए आम नागरिकों और घायल हुए सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की संख्या लगभग बराबर है. इससे यह साफ होता है कि सुरक्षा बलों ने कितना संयम बरता है. उन्होंने कहा कि हालात में सुधार होते ही राज्य के युवाओं से बात करने की आवश्यकता है.
संजीवनी शारदा केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम सीएम महबूबा को दोषी ठहराते रहते हैं लेकिन इसमें शामिल ताकतों को नजरअंदाज कर देते हैं. सिंह के मुताबिक पाकिस्तान हमारे लिए ही नहीं, बल्कि अलगाववादियों के लिए भी खतरा है. अलगाववादियों को हमसे कोई खतरा नहीं है, बल्कि उन्हें पाकिस्तान से खतरा है.