श्रीहरिकोटा: भारत ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से स्वदेश निर्मित रॉकेट की मदद से दो टन से अधिक वजनी अत्याधुनिक मौसम उपग्रह ‘इनसैट-3डीआर’ लॉन्च किया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसएलवी. एफ 05 के 10वें सफल लॉन्च के लिए इसरो को बधाई दी जो अपने साथ उन्नत मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3डीआर उपग्रह लेकर गया है. इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को भेजे अपने संदेश में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इस लॉन्च से एक बार फिर से अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमताएं सबके सामने आई है.
शाम करीब 4.50 बजे GSLV श्रेणी के सबसे नए रॉकेट जीएसएलवी-एफ05 के जरिए मौसम उपग्रह को सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया बता दें कि रॉकेट के तीसरे चरण में ईंधन भरने में हुई देरी के कारण प्रक्षेपण 40 मिनट विलंब से हुआ था.