प्यार के लिए बेटी ने खेली खूनी जंग, मां-बाप सहित पांच लोगों का कर दिया कत्ल

0
1143

murderविज़न 2020 न्यूज: यूपी के नोएडा में एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप सहित पांच लोगों की हत्या कर दी। इस बेटी ने मां-बाप समेत 5 को फ्रूटी में नशे की गोली खिलाकर पहले बेहोश किया फिर सबको गाड़ी में रखकर बुलंदशहर के पास नहर में फेंका दिया। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को 25 अगस्त को अंजाम दिया गया था। वैन बुलंदशहर के पास गंग नहर में मिली. इसमें 9 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और 4 लोग लापता हो गए। तफ्तीश में पता चला कि कार में सवार लोग ग्रेटर नोएडा के नवादा के रहने वाले थे, बदायूं से पीर बाबा की मजार से लौट रहे थे, पुलिस ने शुरू में इसे हादसा समझा। पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी. खौफनाक़ कत्ल की कड़ियां जुड़ती गईं. पता चला कि हादसे से पहले 3 लोग पीर बाबा के मज़ार पर ही उतर गए थे. इनमें प्रीति भी शामिल थी. इस बीच हादसे में बाल-बाल बचे प्रीति के भाई-भाभी और मामा ने भी बयान दिया, तो इस कातिल बेटी की खौफनाक साजिश सामने आई, जिसे अंजाम देकर दोनों फरार हो गए। प्रेमिका प्रीती ने बताया कि परिजन हमारे प्यार का विरोध कर रहे थे. इसलिए मां, बाप, भाई, तांत्रिक और ड्राइवर सबको पहले नशे की गोली दी फिर कार में रख कर नहर में फेंक दिया. वहीं प्रेमी मुदीश ने कहा कि उसने प्रीती के कहने पर मर्डर किया है. पहले प्रीती ने नशा देकर सबको बेहोश किया फिर हम दोनों ने नहर में फेंक दिया. फिर इलाहाबाद पहुंच गए। अपनी प्रेमिका प्रीति को मुदीश ने ही नशीली दवाएं दी थी और दोनों इस सामूहिक कत्ल के बराबर के गुनहगार थे. पुलिस दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here