विज़न 2020 न्यूज: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करना चाह रहे हैं। सनी देओल की ख्वाहिश थी की बेताब अगेन के ज़रिए उनके बेटे को लॉन्च करे और बेताब अगेन में करण की हिरोइन एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हो। पर इसी बीच खबर आई थी की अमृता ने सारा को लेकर सनी देओल को इन्कार कर दिया है। पर आख़िरकार अमृता सिंह ने इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अमृता के अनुसार सनी को वे कभी भी किसी बात के लिए मना नहीं कर सकती हैं। सनी का बेटा करण तो खुद मेरे बेटे जैसा है। सनी ने फिल्म “ बेताब “ के रीमेक के लिए कोई बात नहीं की है और यह कुछ लोगों के दिमाग की उत्पत्ति है। संभव है कि भविष्य में करण और सारा साथ में काम करते दिखाई दें। आपको बता दें किअमृता सिंह इस वक्त लंदन में है। जहां उनका बेटा इब्राहिम अपनी पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में अमृता “ए फ्लाइंग जट्ट” में नजर आई जिसमें उनका अभिनय खासा सराहा गया।