विज़न 2020 न्यूज: बागेश्वर में सांडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की देर सायं नुमाइश मैदान के समीप एक वृद्ध को सांड ने पटककर मार डाला। बताया जा रहा है कि वृद्ध रोज की तरह ही अपने आवास के समीप नुमाइश मैदान में टहल रहे थे। इतने में सामने से आ रहे सांड ने वृद्ध पर हमला बोल दिया। सांड ने पहले तो वृद्ध को 10 मीटर तक घसीटा फिर हवा में उछाल कर सीमेंट के फर्श पर पटक दिया जिससे वृद्ध के सिर पर गंभीर चोट आ गई। आस पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत पर गुस्साएं लोगों ने प्रशासन से सांड सहित आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। प्रशासन ने लोगों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवारा जानवरों को गो सदन भेजने का आदेश दिया। लोगों को कहना है कि इससे पहले भी प्रशासन से कई बार आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की गई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, वृद्धा के परिजनों का कहना है कि समय रहते हिंसक हो चुके जानवरों को गो सदन भेजा होता तो शायद ये घटना नहीं होती।