विज़न 2020 न्यूज: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सूबे में हो रही बीजेपी की पर्दाफाश रैली के माध्यम से बीजेपी नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहें हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी सूबे के सीएम हरीश रावत पर जमकर बरसे। मंगलवार को द्वाराहाट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत चौखुटिया के बाखली खेल मैदान में पर्दाफाश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खनन, भूमि व शराब माफिया से धन बटोरने में लगे हैं। उन्हें विकास से कोई वास्ता नहीं है। अब उत्तराखंड की जनता ऐसे मुख्यमंत्री का सफाया करने को खड़ी हो गई है।