चेन्नई। तमिलनाडू के कुरूर इंजीनियरिंग कालेज में प्यार जब जुनून बना तो किसी की जिदंगी पर भारी पड़ गया। कॉलेज के एक छात्रा को उसी के सीनियर ने मंगलवार क्लासरूम में घुसकर सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि लड़की ने सीनियर की तरफ से की गई प्यार की पेशकश को ठुकरा दिया था। पुलिस के मुताबिक कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके आरोपी उदयकुमार का पहले कभी सोनाली से रिश्ता रहा था, लेकिन उसके कॉलेज से चले जाने के बाद सोनाली ने उससे बात करना बंद कर दिया।
पुलिस के अनुसार, करूर इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे वर्ष की 20-वर्षीय छात्रा सोनाली से बात करने के लिए आरोपी उदयकुमार कॉलेज की कैन्टीन में पहुंचा, लेकिन जब सोनाली ने बात करने से इंकार कर दिया, तो वह आगबबूला हो उठा। कथित रूप से शराब पिए हुए उदयकुमार इसके बाद सोनाली के पीछे क्लासरूम तक गया, और जब सोनाली ने फिर भी उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया, तो डंडा लेकर उस पर हमला कर दिया। वारदात के बाद लहूलुहान सोनाली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उदयकुमार को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।