विज़न 2020 न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिता बन गए हैं। मीरा और शाहिद समेत उनका पूरा परिवार बेटी के आने की खुशियां मना रहा है। अब किसी भी सेलेब्रिटी के पेरेंट्स बनने के बाद फैंस को बेसब्री ये जानने की होती है कि बेबी का नाम क्या होगा। शाहिद के मामले में भी ऐसा ही है।….सूत्रों के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपनी नन्ही परी का नामकरण कर दिया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है। दरअसल इन दिनों बच्चों के नाम माता-पिता के नाम से रखने का ट्रेंड चल पड़ा है। बॉलीवुड में इसका ताजा उदाहरण हैं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा। इन दोनों ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है। रानी से सीख लेकर शाहिद ने भी अपनी पत्नी मीरा और अपने नाम को जोड़कर अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है। हालांकि, इस नाम की शाहिद-मीरा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई। लेकिन शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने अपने एक बयान में कहा है कि, शाहिद और मीरा ने बेबी का नाम सोच लिया है, लेकिन ये उन पर है कि वो नाम कब अनाउंस करते हैं। यदि नाम मीशा है, तो यह नाम आपको कैसा लगा? अपनी राय जरुर दें।