नई दिल्ली:30 अगस्त को होने वाली दूसरी भारत-अमेरिका की स्ट्रेटचिक एवं कॉमर्सियल वार्ता के दौरान पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद सहित सामरिक और वाणिज्यिक महत्व के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा होगी.
भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री जॉन केरी और वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर इस वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे. सह-अध्यक्षों के अलावा दोनों पक्षों के साथ एक उच्च-स्तरीय अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल भी होगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या कश्मीर और पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद पर भी वार्ता के दौरान चर्चा होगी, इस पर विकास ने बताया, ‘‘दोनों देशों के लिए सामरिक महत्व के सभी विषयों पर निश्चित तौर पर चर्चा होगी. द्विपक्षीय संबंधों, अहम क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक घटनाओं के सभी पहलुओं पर ठोस चर्चा होगी.’’ विकास ने कहा कि आगामी वार्ता में इस पर भी चर्चा होगी कि जून में वॉशिंगटन डीसी में हुई शिखर वार्ता में लिए गए विभिन्न फैसलों को लागू करने पर क्या प्रगति हुई है.
पहली सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता अमेरिका में 22 सितंबर 2015 को हुई थी .