विज़न 2020 न्यूज: सरकार ने अब अलगाववादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को हुर्रियत एम के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूख को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को हुर्रियत नेता एम के अध्यक्ष मीरवाइज ने ईदगाह चलों मार्च का आह्वान किया था। मार्च के दौरान ही हूर्रियत नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया था,सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हूर्रियत नेता को किसी कारण जेल नहीं भेजा गया , लेकिन शविवार को सुबह चश्मेशाही सब जेल में हुर्रियत नेता को शिफ्ट किया गया।वहीं अन्य अलगाववादी नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। ताकि हिंसा पर काबू पाया जा सके। गौरतलब है कि आतंकी बुरहान की मौत के बाद से कश्मीर घाटी में हिंसा जारी है। इस दौरान 70 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 6000 से ज्यादा लोग घायल हैं। हिंसा के चलते पिछले 50 दिनों से कश्मीर घाटी के सभी जिलों में कर्फ्यू लागू है।