विज़न 2020 न्यूज: राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज दून मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इस मौके पर चिकित्सा, शिक्षा मंत्री दिनेश धनै, कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, देहरादून मेयर विनोद चमोली, राजपुर विधायक राजकुमार, चिकित्सा,शिक्षा सचिव डी.सैन्थिल पाण्डियन, अपर सचिव पंकज पाण्डे एवं कई सहज गणमान्य, बुद्धिजीवी और प्रशासिक अधिकारी मौजूद रहें। लोकापर्ण के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से राज्य की जनता को बड़ी मदद मिलेगी। 150 सीट वाली दून मेडिकल कॉलेज में 85 फीसदी एमबीबीएस की सीटें उत्तराखंड के छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी,जबकि 15 फीसदी सीट दूसरे राज्यों के लिए रखी गयी है। इस मौके पर सीएम हरीश रावत ने पहाड़ के 6 उन डॉक्टरों की तारीफ की जो सालों से पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहें। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जहां एक ओर आज कई डॉक्टर पहाड़ चढ़ने के लिए कतराते हैं, वहीं पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में 6 डॉक्टर ऐसे है जो सालों से पहाड़ के क्षेत्रों में अपनी सेवा देकर एक मिसाल बने हुए। उन्होने कहां कि सरकार उनकी कई सालों की सेवा को देखते हुए भी उन्हें सुगम स्थान पर लाना चाहती है लेकिन सभी 6 डॉक्टर यही कहते हैं कि उन्हें दुर्गम क्षेत्र में ही सेवा करने में आनन्द आता है।