विज़न 2020 न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर नन्हीं परी आई है। मीरा राजपूत ने शुक्रवार रात 8 बजे खार हिन्दूजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।अस्पताल के मुताबिक, नॉर्मल डिलीवरी हुई है, जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं, शाहिद उस वक्त लेबर रूम में ही मौजूद थे, जब मीरा अपनी बेबी गर्ल को जन्म दे रही थीं। जानकारी के अनुसार मीरा राजपूत को गुरूवार की शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि बच्ची निर्धारित समय से पूर्व हुई है। हालांकि, नॉर्मल डिलीवरी से हुई बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम बताया जा रहा है।शाहिद ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर शेयर की। शाहिद ने ट्वीट कर लिखा, ‘वह आ चुकी है और शब्द कम पड़ रहे हैं खुशियों को अभिव्यक्त करनें में। बता दें कि ‘हैदर’ एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी पिछले साल 7 जुलाई को हुई थी।