मोदी के बयान से बौखलाया आतंकी हाफिज..जानिए खबर

hafijविज़न 2020 न्यूज:  प्रधानमंत्री नरेंद्र के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलूचिस्तान पर दिए गए बयान से मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद बौखला गया है, वह पीएम मोदी के भाषण से हैरान और परेशान है। उसने पीएम मोदी के भाषण को युद्ध का ऐलान करार दिया है, साथ ही आतंकी हाफिज ने कराची में कश्मीर के मुद्दे पर मार्च निकालने की बात कही है। दरसअल, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे, लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे। पीएम मोदी के इस बयान के बाद लगता है हाफिज सईद ने एक तरह इसे जंग मान लिया है, पीएम मोदी के इस बयान का बलोच नेताओं ने समर्थन किया था और बलूचिस्तान में भारत से दखल देने की मांग की थी। इस बात से बौखलाए आतंकी सईद ने पाकिस्तानी सरकार के लोगों को भड़काते हुए कहा, ‘इस्लामाबाद वाले में बैठे लोग खामोश है, नोटिस लेना चाहिए था, मुहतोड़ जवाब देना चाहिए था, लेकिन वह चुप बैठे है, यह क्या तरीका है, तुमहारे दुश्मन आज बलूचिस्तान और गिलकिट-बालटिस्तान की बाते कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here