हरक का सीएम और विस अध्यक्ष कुंजवाल पर हमला

harkविज़न 2020 न्यूज: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहें वैसे-वैसे नेताओं के हमले तेज होते जा रहे हैं। देवभूमि में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व कबीना मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला है। हरक सिंह ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, इतना ही नहीं हरक ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह पर भी कई आरोप लगाते हुए कहा कि कुंजवाल ने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को कायदे-कानून को ताक पर रखकर विधानसभा में नौकरी दी है। भाजपा की पर्दाफाश रैली को प्रदेश में भारी सफलता मिलने का दावा कर रहे हरक ने कहा कि कुमाऊं मंडल के धारचूला और जागेश्वर में पर्दाफाश रैली को रोकने की हर संभव कोशिश की गई। लोगों को डराया-धमकाया गया, इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसी से पता चलता है कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। हरक ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को 45 से अधिक सीटें मिलेंगी। मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए हरक ने कहा कि मुख्यमंत्री उनको रुदाली वंश का कहते हैं, लेकिन खुद केंद्र से पैसा नहीं मिलने का झूठा रोना रोते रहते हैं। आपको बता दें कि हरक सिंह के मीडिया के सामने बार-बार रोने पर उठे सवाल में सीएम हरीश रावत ने कहा था कि कुछ लोग रुदाली वंश के होते है जिनका काम बार-बार रोना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here