पौड़ी में बादल फटने से सात की मौत

0
1210

 

cloud_147171767621_650x425_082116120155

पौड़ी, उत्तराखंड के पौड़ी में बादल फटने से एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। जबकिं दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा  है ।

पौड़ी के जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि जिले के मरचुला गांव में शाम तकरीबन सात बजे बादल फटा जिसके बाद पत्थर पहाड़ पर से एक घर पर गिरे, जिस वजह से मकान तबाह हो गया.

उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए पौड़ी ले जाया गयाजिलाधिकारी  ने बताया कि मकान में 75 वर्षीय दीपक सिंह और उनके दो बेटों के परिवार रहते थे. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने की घटना के कारण पौड़ीश्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी अवरूद्ध हो गया है.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घाट पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।सीएम ने प्रति मृतक चार लाख् रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सात लोगों की जान गई है, परिवार को 28 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। मकान निर्माण के लिए अलग से चार लाख रुपये देने की भी सीएम ने घोषणा की। मकान बनने तक पीड़ितों के ठहरने की व्यवस्था के निर्देश दिए। घटना के बाद गांव में पसरा है मातम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here