तो क्या चाचा को मना लिया अखिलेश ने!!

0
996

akhilesh-shivpal
लखनऊ। यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बीच अनबन की बाते अक्सर सामने आती रही है। उसके बाद शिवपाल यादव का सार्वजनिक रूप से पार्टी छोड़ने की बात ने सारी स्थिति को और साफ दिया। चाचा-भतीजे की खटपट सामने आने के बाद पार्टी में तो कोतुहल मच ही गया था सााि ही सपा सुप्रीमों मुलायम भी सख्ते में आ गए थे।। पर आज मुख्यमंत्री अखिलेश और शिवपाल की बीच लंबी बातचीत हुई। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि चाचा शिवपाल को भतीजे अखिलेश ने मना लिया है।
पिछले दिनों सपा में काफी तनाव की स्थिति थी। बुधवार को जब कैबिनेट की बैठक में शिवपाल नहीं आए तो ये चर्चा और गर्म हो गई कि चाचा भतीजे के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। उसका अंजाम ये हुआ कि मुलायम को अखिलेश और उनके मंत्रियों को सुधरने की सलाह दे दी थी। मुलायम का सख्त रूख देखते हुए मुख्यमंत्री ने शिवपाल के साथ बात करने का फैसला लिया।
शिवपाल और अखिलेश के बीच करीबन डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई। लंबी बात से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में सब ठीक होगा। और ऐसा ही मुलाकात खत्म होने के बाद जब शिवपाल बाहर निकले तो काफी खुश नजर आए । इस दौरान उन्होंने कहा कि शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कारवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही शिवपाल ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ जो भी साजिश कर रहे है उनसे मुलायम निपट लेगे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद साफ किया कि परिवार में किसी प्रकार का झगड़ा नही है। शिवपाल की बातों से जाहिर हो रहा है कि मुलायम की पार्टी को फटकार ने काम कर दिया है और भाई शिवपाल को मना लिया है। अब देखना ये है कि अखिलेश ने शिकायते दूर करने का जो वादा अपने चाचा से किया वो कैसे निभाएगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here