विज़न 2020 न्यूज: राजधानी देहरादून में डेंगू का डंक दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। देहरादून में डेंगू पीड़ित 10 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में डेंगू से यह दूसरी मौत है। इससे पहले पथरीबाग निवासी युवक की डेंगू से मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि दरभंगा बस्ती निवासी दिनेश दास के 10 वर्षीय बेटे राजा की तबीयत 13 अगस्त को अचानक बिगड़ गई। उसे बुखार के साथ उल्टी-दस्त भी हो रहे थे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ने पर अगले दिन चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे पटेलनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रदेशभर में अब तक 346 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।