जेसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

0
787

nandlal_650_081916104455

राजस्थान। आईबी और रॉ और राजस्थान की इंटेलीजेंस एजेंसी ने राजस्थान के जेसलमेर से एक हिंदू पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत आए एजेंट नाम नंदलाल महाराज है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक राजस्थान से लगती पाकिस्तान सीमा से अलग अलग जगहों से अब तक 35 किलो आरडीएक्स भारत में बम ब्लास्ट के लिए पहुंचा चुका है।

जासूस की डायरी बरामद
गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट के पास से एक डायरी भी बरामद हुई हैए जिसमें सारे डिटेल लिखे हैं। इसमें लिखा हुआ कि कब.कब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इसके खाते में पैसे डालती थी। इसके काम के बदले आईएसआई 10 से लेकर 60.70 हजार तक देती थी। नंदलाल का पूरा परिवार पाकिस्तान में हैए लेकिन पैसों के लालच में ये पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए तैयार हो गया।

आरडीएक्स कहां है, इसकी जानकारी नहीं
तीनों खुफिया एजेंसियां पिछले 48 घंटे से नंदलाल महाराज से जैसलमेर में पूछताछ कर रही हैं। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसके हाथ से निकला आरडीएक्स कहां.कहां पहुंचा है, क्योंकि इसे आगे के नेटवर्क के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

कई अन्य सामान भी बरामद

इसके पास से बड़ी संख्या में सैन्य ठीकानों के नक्शे और आस.पास के फोन नंबर भी मिले हैंण् आरडीएक्स की बरामदगी और पता लगाने के लिए एंटी टेररिस्ट स्क्वायड की टीम पहुंच रही है, जबकि एनआईए को भी सूचना दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here