नई दिल्ली: पाकिस्तान और पीओके को लेकर भारत के इस बदले अंदाज का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वागत किया है. संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने मोदी का गिलगिट,बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना सही हैं, जब इन प्रांतों में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा हैं. रएसएस के वरिष्ठ नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा की पीएम ने बलूचिस्तान और गिलगित पर जो बयान दिया है, उससे पाकिस्तान को सबक लेना चाहिए की उसके खुद के घर में आग लगी हुई है.
आरएसएस के विश्व रक्षाबंधन कार्यक्रम में बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान खुद ही हिंसा का सामना कर रहा है. अपने नागरिकों की हत्या कर रहा है. पाकिस्तान मुस्लिमों में से ही कुछ मुस्लिमों के साथ निम्न दर्जे के नागरिकों की तरह व्यवहार होता है. कुमार के मुताबिक कश्मीर को जलाकर पाकिस्तान अपने घर की आग नहीं बुझा सकता, यह एक दिन उसे ही खत्म कर देगा.
इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी पार्टी की राय के खिलाफ बयान देकर ये साबित कर दिया कि वो भारत में रहते हुए पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभा रहे हैं. मतलब साफ है कि वो खुलेआम भारत की खिलाफत कर पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं.