नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के प्लॉट नंबर. 6 पर बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पीएम ने कहा कि बीजेपी का नया दफ्तर राष्ट्रहित के लिए समर्पित है।आजादी के बाद बीजेपी ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है।हम लोग भीड़ नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं। लोकलुभावनी बातें करके भीड़ जुटाई जा सकती है लेकिन संगठन के मजबूती नहीं दिलाई जा सकती। मुश्किल वक्त में टिकने की ताकत कंधे से कंधा मिलाकर चलने से मिलती है। हमारे नेतृत्व की विचारधारा बिलकुल साफ है, हम विपक्ष में बैठ सकते हैं लेकिन अपने आदर्शों से समझौता नहीं कर सकते।
हाईटेक होगा बीजेपी का नया मुख्यालय
नया कार्यालय बनने में दो साल से अधिक वक्त लगेगा और मुख्यालय को राज्यों तथा जिलों में स्थित पार्टी इकाइयों से जोड़ने के लिए यह आधुनिक प्रौद्योगिकी सुविधाओं से लैस होगा। यह दो एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और अशोक रोड स्थित मौजूदा कार्यालय से बड़ा होगा। नयी इमारत में तीन हिस्से होंगे। दो ओर तीन मंजिला भवन और पार्टी पदाधिकारियों के कार्यालय होंगे। एक ओर पार्टी की विभिन्न शाखाओं के कार्यालय होंगे। बीच में सात मंजिला भवन होगा जिसमें प्रत्येक मंजिल पर सीधा प्रसारण के लिए कांफ्रेंस हॉल, शोध कक्ष, पुस्तकालय और स्टूडियो होंगे।