विज़न 2020 न्यूज: धर्म नगरी हरिद्वार में शहीद भगत सिंह के अपमान पर लोगों में आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि टिबड़ी में शहीद पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा को कुछअसमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि मंगलवार रात 12 बजे तक प्रतिमा सही हालत में थी, लेकिन बुधवार की सुबह प्रतिमा खंडित मिली। आक्रोशित लोगों ने प्रतिमा खंडित करने को लेकर हंगामा किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए आक्रोशित भीड़ को समझाया। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।