नई दिल्लीः कश्मीर पर बातचीत के मुद्दे पर भारत ने कड़ा रूख दिखाते हुए पाकिस्तान का न्यौता ठुकरा दिया है। पर आंतकवाद के मुद्दे पर बात पर सहमति दी है।भारत में पाकिस्तान को साफ-साफ कहा है कि भारतीय विदेश सचिव इसी शर्त पर पाकिस्तान जाएंगे ।
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने सोमवार को इस्लामाबाद में भारत के हाई कमिश्नर गौतम बंबेवाला को बुलाकर विदेश सचिव एस जयशंकर के लिए एक चिट्ठी दी थी । इस चिट्ठी में जयशंकर को इस्लामाबाद आकर जम्मू.कश्मीर के मुद्दे पर बात करने का न्योता दिया गया था। पाकिस्तान की पेशकश पर भारत का जवाब सौंपा हैण् जिसमें यह साफ हो गया है कि विदेश सचिव एस. जयशंकर अब अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात करने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे।न्योते के जवाब में भारत ने यह साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मसले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है।