पिथौरागढ़: 2 लाख से कम लागत की पुलिया, और भुगतान 8.60 लाख रुपये

pollविज़न 2020 न्यूज: सरकारी खजाने को चूना लगाने के मामले में पिथौरागढ़ जिला पंचायत ने तो हद ही कर दी। जिला पंचायत ने सलिया में 2 लाख से कम लागत की पुलिया निर्माण के लिए 8.60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान के विरोध के बावजूद ऐसी जगह पुलिया का निर्माण कर दिया गया, जहां जरूरत ही नहीं थी। बताया जा रहा है कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति बहुल ग्राम पंचायत फडियाली के गधेरे में 15 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होना था, लेकिन जिला पंचायत ने छह माह पहले सलिया गांव के गधेरे में 8 मीटर लंबे और तीन फीट चौड़ी पुलिया का निर्माण कर दिया। पुलिया में सेंटर बीम भी नहीं है। यह रास्ता जंगल को जाता है। फडियाली में पुल बनता तो अनुसूचित जाति के 150 परिवारों के साथ ही नायल, भालूगाड़ा, काकड़ा और पभ्या के कम से कम 2000 ग्रामीणों को लाभ मिलता जबकि सलिया में अनुसूचित जाति के मात्र पांच परिवार रहते हैं। मानकों के अनुसार पुलिया की चौड़ाई छह फीट होनी चाहिए, लेकिन धन खपाने के लिए पुलिया मात्र तीन फीट चौड़ी बनाई गई। कैसे इतनी बड़ी रकम का भुगतान हो गया, इसका जिला पंचायत के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here