गुजरात। अक्षरधाम बनबाने वाले प्रमुख स्वामी महाराज का 95 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया। आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी प्रमुख स्वामी अंतिम दर्शन देने गुजरात के सारंगपुर पहुचे। इस बीच मोदी कई बार भावुक नजर आए।
पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी की आरती की ओर भावुक होते हुए बोले, आपने अपना गुरू खोया है मैने तो अपना पिता खो दिया है। मोदी ने कहा कि जीवन की कठिनादयों के बारे में स्वामी जी ने ही सीख दी है उन्होंने बताया कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो स्वामी जी मेरे भाशणों को मंगवाते थे और सुनते थे। वह मुझे बताते थे कि किन शब्दों का प्रयोग मुझे नही करना चाहिए। मोदी ने अपने जीवन में प्रमुख स्वामी की भूमिका बताते हुए कहा कि इंसान को अच्छा इंसान बनाने में एक संत की क्या भूमिका होती है,ये मुझे स्वामी जी से ही मालूम हुई।