कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान तक केद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है। स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केद्र सरकार को कोसते हुए ऐसा कहा। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कश्मीर के मुद्दे पर समाधान की बात कर रहे थे वहीं महबूबा कश्मीर के हालात पर केद्र को खरी खोटी कह रही थी।
झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने संबोधन में कहा कि बंदूक चाहे आंतकी हो या हमारी, बंदूक से कोई मसला हल नही होगा। महबूबा ने कहा कि कश्मीर के हालत के जिम्मेदार जवाहर लाल नेहरू से मौजूदा केद्र सरकार है।
कश्मीरी हिंसा पर दुख जताते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आपसे वादा करती हूं कि जिन सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महबूबा ने आगे कहा, मुठभेड़ पहले भी होती थी। आगे भी होंगे। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि इसमें मेरी सरकार की क्या गलती है।