विज़न 2020 न्यूज: पौड़ी जिले के कोटद्वार रिखणीखाल ब्लाक के तोल्यूडांडा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र ने रविवार को पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को आरोपी सुरेंद्र ने चचेरे भाई और भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। रविवार को राजस्व पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर तोल्यूडांडा गांव में घटनास्थल पर ले गई, जहां उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस को आरोपी ने बताया कि मृतक पति-पत्नी उनके साथ आए दिन गाली गलौच और विवाद करते रहते थे। उधर, खोल्यूडांडा के उमेदूबाखल में ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को बताया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह ने उन्हें गांव के रास्ते पर मारा था। बाद में वह वहां से खींचकर अपने आंगन में ले आया।