विज़न 2020 न्यूज: 18 अगस्त को राखी यानि रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है लेकिन हम यहां जिस राखी की बात कर रहे है वो हमेशा मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। अब तो आप समझ गए होंगे की हम किस राखी की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर राखी सावंत की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल इस तस्वीर में राखी सावंत ने जो ड्रेस पहन रखा है उसपर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी है। इस ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर राखी सावंत की आलोचना भी की जा रही है। राखी सावंत ने शिकागो में स्वाधीनता दिवस के नाम पर आयोजित पार्टी में उन्होंने इसी परिधान में भारतीय समुदाय के बीच नृत्य भी किया। हम आपको बता दें कि राखी सावंत ने कभी बीजेपी भी ज्वाइन किया था लेकिन भाजपा से तवज्जो नहीं मिलने के बाद राखी ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी का गठन किया था। राखी सावंत मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि उनकी जमानत जब्त हो गई थी।