विज़न 2020 न्यूज: अगले दो दिन में सरकार तीन राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति कर सकती है। जिसमें तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की गवर्नर बन सकती हैं और नजमा हेपतुल्ला को पंजाब के गवर्नर पद पर नियुक्त किया जा सकता है। आपको बता दे कि आनंदीबेन पटेल ने कुछ दिन पहले ही गुजरात सीएम के पद से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद विजय रुपानी को गुजरात का सीएम बनाया गया।