विजन 2020 न्यूज: शनिवार को लखनऊ के काकोरी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एसपी और बसपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि इन दोनों पार्टियों के रहते हुए यूपी का विकास कभी नहीं हो पाएगा। बीजेपी अधयक्ष शाह ने कहा कि देश के विकास के लिए यूपी का विकास आवशयक है, यूपी में बीजेपी ही विकास कर सकती है। शाह ने काकोरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से काकोरी में पर्यटन स्थल बनाने के लिए कहेगें, ताकि युवाओं को देश प्रेम के लिए प्ररेणा मिल सके, उन्होनें लोगो से अपील की आप लोग यहां से आज संकल्प लेकर जाइए कि हम 2017 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ लाना है।