विजन 2020 न्यूज: रियो ओलंपिक में लंबे समय बाद भारत के लिए अच्छी खबर आयी है। टेनिस के मिक्स डबल्स मुकाबलों में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल के एक अहम मुकाबले में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने एंडी मरे और हीथर वॉटसन की जोड़ी को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत की टेनिस में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है।