विजन 2020 न्यूज: उत्तराखंड में आज हरेला का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला उत्सव की बधाइयां दी है। सीएम हरीश रावत ने कहां कि हरेला हमारी संस्कृति और परम्परा का उत्सव है। हरेला उत्सव पर सीएम हरीश रावत ने सभी प्रदेशवासियों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि प्रदेशभर में 13 अगस्त से 16 अगस्त तक हरेला घी संक्रान्द महोत्सव मनाया जा रहा है। शुक्रवार को हरेला उत्सव को लेकर सीएम हरीश रावत ने बैठक ली थी।