पश्चिम बंगाल डेंगू की चपेट में……

0
1381

कोलकत्ता। पश्चिम बंगाल डेंगू में पिछले 24 घंटे में 283 नये मामले आये है। अब डेंगू मरीजो का आंकड़ा करीबन 2000 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से पीड़ित किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नही है।
पश्चिम बंगाल के  स्वास्थ्य सेवा निदेशक विश्वरंजन सतपती के मुताबिक, ये नए मामले राज्य के अलग अलग जिलों से दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद डेंगू से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर कुल 2,170 हो गई है. सतपती ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू से प्रभावित किसी व्यक्ति के मरने की सूचना नहीं है.

150731180818-aedes-aegypti-exlarge-169उन्होंने बताया कि अधिकतर मामले राज्य के हुगली जिले के सेरमपोरा और उत्तर 24 परगना जिले से दर्ज किए गए हैं, जबकि मालदा, नदिया, दार्जिलिंग और दक्षिण 24 परगना जिलों से भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here