विजन 2020 न्यूज: हरक सिंह रेप मामले में सीएम के निजी सचिव द्वारा महिला के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच में एक नया चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। जिस मोबाइल नंबर पर सीएम के पीएस से बात करने की बात सामने आई है, वो आईडी पौड़ी के किसी शख्स की निकली है। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि नंबर की सही बात आरोप लगाने वाली महिला के बयानों में ही आ पाएगी। अब देहरादून पुलिस ने हरक सिंह रावत पर लगे दुराचार और फिर क्लीन चिट देने के मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने महिला और अन्य के खिलाफ साजिश के तहत अनर्गल और मिथ्या आरोप लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। हरक सिंह पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने बयान बदलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत के पीएस को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार बताया था।