उत्तरकाशी। महिलाओं के उत्पीड़न के हर दिन नए मामले आते है। ताजा मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी का है। जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को जलाने की कोशिश की। पर पड़ोसियो की मदद से महिला की जान को बचाया जा सका।
ज्ञानसू क्षेत्र में बीते मंगलवार एक व्यक्ति ने शराब के नशे में पत्नी पर केरोसिन छिड़कर आग लगा दी। हादसे में महिला 72 फीसदी झुलस गयी । मामले में पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। जबकि आरोपी फरार है।
देर शाम को जब आरोपी ने महिला को जलाया तो उसकी चीखे पड़ोसियों ने सुनी और बामुश्किल आग बुझाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस महिला के बयान के आरोपी की छानबीन कर रही है।