विजन 2020 न्यूज: पुरुषों को लड़ते-भिड़ते, उठा-पटक करते तो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन औरत की भिड़ंत शायद ही कभी आपने देखी होगी। चलिए हम बताते हैं आपको लखनऊ के एक गांव के बारे में जहां महिलाएं कुश्ती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। इस कुश्ती को हापा कहां जाता है। यह कुश्ती गोसाईगंज के अहिमामाऊ गांव में खेली जाती है। इस कुश्ती में सिर्फ गांव की ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों की महिला पहलवान भी हिस्सा लेती हैं। गांव में दशकों से चल रही नागपंचमी के दूसरे दिन हापा की परंपरा मनाई जाती है। जहां महिला पहलवान आकर अपना दमखम दिखाती हैं।