विजन 2020 न्यूज: देवप्रयाग से ग्यारह किमी आगे ऋषिकेश मार्ग पर तीनधारा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश मार्ग पर मंगलवार सुबह तीन धारा में बस के ऊपर भारी बोल्डर आ गिरा। घटना के समय बस सवारियां बस से उतर कर होटल में खाना खाने गए थे। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बोल्डर से बस क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन धारा में भूस्खलन की संभावनाओं को देखते यहां पहाड़ी की ओर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई है साथ ही यहां से दुकानदारों को भी हटा दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी वाहन अब सड़क के दूसरी ओर खड़े किए जाएंगे।