विजन 2020 न्यूज: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर स्थित ध्यानपुर के जंगल में एक दर्जन हथियारबंद संदिग्धों के देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। खुफिया विभाग द्वारा जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खटीमा, झनकईया व नानकमत्ता पुलिस के साथ ही एसओटीएफ, एटीएफ व पीएसी ने रंसाली के जंगलों में सघन कांबिंग अभियान चलाया। परंतु, संदिग्धों का कोई पता नहीं चला।बताया जा रहा है कि शनिवार रात ध्यानपुर के जंगल में एक दर्जन हथियारबंद संदिग्ध लोग दिखाई दिए। हथियारबंद लोगों ने ध्यानपुर गांव के एक दुकानदार से तंबाकू ली। रविवार देर शाम संदिग्ध फिर गांव की मीट की दुकान से आठ किलो मीट लेकर फिर जंगल में घुस गए। संदिग्धों को गांव में देखे जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर छानबीन की गई तो संदिग्धों का कोई पता नहीं चल पाया।