विजय रूपाणी होंगे गुजरात के नए सीएम
विधायक दल की बैठक में बड़ा उलट फेर करते हुए विजय रूपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। जबकि नितिन पटेल डीप्टी सीएम होंगे। इस बात का ऐलान नितिन गडकरी ने किया। षुक्रवार षाम को गांधीनगर स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक का आयोजन किया गयां जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, आनंदीबेन पटेल समेत बीजेपी के अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
कयास लगाए जा रहे थे कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा पर आखिरी वक्त पार्टी ने फैसले में बदलाव किया और विजय रूपाणी का नाम सीएम पद के लिए घोषित किया।
कौन है विजय रूपाणी
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष विजय रुपानी की संगठन में अच्छी पकड़ है. रुपानी राजकोट पश्चिम से विधायक हैं. उनके पास गुजरात सरकार में परिवहन, वॉटर सप्लाई और लेबर एंड एम्प्लॉय जैसे मंत्रालय भी हैं. विजय रुपानी का नाम इसलिए भी सब से ऊपर लिया जा रहा था कि वो अमित शाह के करीबियों में से एक हैं. साथ ही सरकार और संगठन का समन्वय वो बखूबी कर रहे हैं. यहां तक कि पिछले दिनों सरकार की जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाएं घोषित की गईं, वो सभी आनंदीबेन पटेल की जगह विजय रुपानी ने ही की